---Advertisement---

Mahindra Vision.S Electric SUV: क्या यह Electric Scorpio N या नया Global Pickup होगा?

By: Auto Yatra

On: Wednesday, July 2, 2025 2:23 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Mahindra Vision.S Electric SUV का टीज़र जारी हुआ है, जो Scorpio N इलेक्ट्रिक या ग्लोबल पिकअप का संकेत दे रहा है। जानें Mahindra के नए Freedom_NU प्लेटफॉर्म की पूरी डिटेल।

Mahindra Vision.S Electric SUV का टीज़र जारी – 15 अगस्त को होगा बड़ा खुलासा

महिंद्रा ने अपने नए Vision.S Electric SUV कॉन्सेप्ट का टीज़र जारी कर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। यह कॉन्सेप्ट 15 अगस्त 2025 को मुंबई में होने वाले “Freedom_NU” इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट का नाम न केवल भारत की आज़ादी को दर्शाता है, बल्कि महिंद्रा की नई NU प्लेटफॉर्म पर आधारित भविष्य की हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भी संकेत देता है।

Vision.S क्या है? Electric Scorpio N या Pickup?

Mahindra ने इससे पहले Vision.T कॉन्सेप्ट के ज़रिए Electric Thar की झलक दी थी। अब Vision.S के टीज़र में ICE (पेट्रोल/डीजल) और EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) दोनों के लोगो दिखाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कॉन्सेप्ट Scorpio N Electric या उसका पिकअप वर्जन हो सकता है।

Read More  Bajaj Freedom CNG Price Cut: ₹5,000 सस्ती हुई देश की पहली CNG बाइक, जानिए फीचर्स, वेरिएंट्स और बिक्री रिपोर्ट
Mahindra Vision.S Concept Teased
Mahindra Vision.S Concept Teased

Scorpio N Pickup पहले ही 2023 में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था और हाल ही में भारतीय सड़कों पर इसके टेस्टिंग मॉडल भी देखे गए हैं।

Global Pickup + Electric Power = Next-Gen Scorpio

महिंद्रा का Scorpio N पिकअप एक ग्लोबल प्रोडक्ट बनने जा रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और मिडल ईस्ट जैसे बाजारों के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें Scorpio N का ही 2.2L डीजल इंजन, पेट्रोल ऑप्शन, 4×4 ड्राइव, मल्टीपल ड्राइव मोड्स और हाई ग्राउंड क्लियरेंस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

वहीं, Scorpio N Electric को भी उसी मजबूत बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक बैटरी पैक और ज़ीरो एमिशन पावरट्रेन होंगे।

Freedom_NU Platform: महिंद्रा का भविष्य की ओर अगला कदम

महिंद्रा का नया Freedom_NU प्लेटफॉर्म एक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर होगा, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक – चारों पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा। यह NFA (New Flexible Architecture) का एडवांस वर्जन माना जा रहा है।

Mahindra Vision.S Concept Teased
Mahindra Vision.S Concept Teased

टीज़र के आखिरी हिस्से में ICE और EV दोनों लोगो दिखाकर यह साफ कर दिया गया है कि Mahindra अब फ्लेक्सिबल, मल्टी-पावरट्रेन SUVs और पिकअप्स की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

Read More  Creta June 2025 Sales: EV वर्जन की एंट्री के साथ फिर छाई Hyundai की SUV

क्या मिल सकते हैं ये फीचर्स Vision.S में?

  •  Strong Hybrid & Electric वर्जन
  •  4×4 with Terrain Modes
  •  High-Voltage Battery Pack
  •  ADAS और Connected Features
  •  Global Design Language
  •  Signature C-shaped DRLs
  •  Heavy-Duty Leaf Spring Suspension (Pickup Version)

क्यों है Vision.S इतना खास?

  •  Electric Scorpio N का पहला संकेत
  •  Future-Ready Hybrid+EV Architecture
  •  Export Market के लिए Global Pickup
  •  SUV Lovers और EV Buyers – दोनों के लिए
  •  15 अगस्त की लॉन्चिंग – Maximum Publicity Potential

जाने लॉन्च डेट और इवेंट डीटेल

Mahindra Vision.S Electric SUV और Freedom_NU प्लेटफॉर्म का ऑफिशियल अनावरण 15 अगस्त 2025 को मुंबई में होगा। यह इवेंट Vision.T (Electric Thar) और Mahindra Electric Origin के विजन को भी सामने लाएगा।

Auto Yatra

"Hi, I'm a dedicated content writer with 5 years of experience specializing in the automobile industry and beyond. Renowned for delivering in-depth analysis and engaging storytelling, I bring a fresh and unique perspective to the world of automotive content."
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment